वैशाली: जिले में स्थित गंडक नदी में नहाने गये तीन युवक डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से एक को बाहर निकाल लिया गया. वहीं, डूबे दो युवकों का अभी-तक पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की खोज में जुटी है.
वैशाली: गंडक नदी में नहाने गये 3 युवक डूबे, एक को बचाया गया, 2 की तलाश जारी - river
वैशाली के चित्रगुप्त घाट पर नहाने गये तीन युवक डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से एक युवक को बचा लिया गया. SDRF की टीम लापता दोनों युवकों की खोज कर रही है.
मामला जिले के गंडक नदी के चित्रगुप्त घाट का है. बताया जा रहा है कि तेज गर्मी के चलते तीनों युवक नहाने गये थे. नदी में नहाने के दौरान तीनों युवक गहरे पानी मे चले गये. वहां तीनों युवक डूबने लगे और चिल्लाने लगे. इससे पास के ही घाट पर मौजूद मुन्ना कुमार एक युवक को तो बचा लिया. लेकिन दो युवकों को नदी में तेज धार होने से नहीं बचा सका.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दोनों युवकों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम घाट पर देर से पहुंची. इससे स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. एसडीआरएफ की टीम के घंटों खोजबीन के बाद भी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है. इस घटना के बाद से डूबे दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.