वैशाली: जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के रामगंज महादलित बस्ती में अचानक आग लगने से दो दर्जन घर जल कर राख हो गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दरअसल सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के रामगंज महादलित बस्ती में एक घर में अचानक आग की लपटें उठने लगी. लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे महादलित बस्ती को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इसके कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने-अपने घरों से सामान निकालने लगे. इस दौरान आस पड़ोस के गावं के लोग भी काफी संख्या में जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग तब तक विकराल रूप धारण कर चुका था.