वैशालीः बिहार लगातार सड़क हादसे (Road Accident In Vaishali) में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला वैशाली जिले की है, जहां अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग की है. आधा किलोमीटर के अंदर दो हादसे हुए. पहली घटना में बाइक सवार को कार ने ठोकर मार दी वहीं दूसरी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई. घटना में दो की मौत से लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंःनेपाल में बंधक बिहार पुलिस के जवान रिहा: दीनदयाल को किया गया सोनबरसा पुलिस के हवाले
हाजीपुर में कार की टक्क से मौतः हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर भगवानपुर के रतनपुरा में पहली घटना हुई. मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संजय बाइक से डिवाइडर पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. दुर्घटना के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को लेकर सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गई. जिससे आक्रोशित लोगों ने रतनपुरा में सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों से बातचीत कर जाम खुलवाया.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्करःदूसरी घटना ठीक इससे बाद आधे किलोमीटर दूर हाजीपुर की तरफ भगवानपुर के बिठौली में हुई. मृतक की पहचान उदय कुमार सहनी के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि उदय सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. उदय कुमार सहनी मजदूरी कर घर वापस लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया. पुलिस की गाड़ी से सदर अस्पताल लाया गया, जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा राजेंद्र साहनी ने बताया कि रोड क्रॉस करके आ रहे थे. इसी बीच एक्सीडेंट हो गया.
"रोड क्रॉस करके आ रहे थे. इसी बीच एक्सीडेंट हुआ है. बिठौली पेट्रोल पंप के पास घटना घटी है. कौन गाड़ी धक्का मारा है यह नहीं देखे हैं. हम आए तो देखें लोग पुलिस की गाड़ी में इसको लाद रहा थे. लेकर अस्पताल आए आए तो डॉक्टर बोले हैं कि डेथ कर गए."-राजेंद्र साहनी, मृतक के चाचा