वैशाली:बिहार के वैशाली में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Vaishali) सामने आया है. जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जहां 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पहली घटना वैशाली के गौरौल की है, जहां तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा दिया.
पढ़ें-वैशाली में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने चार महिलाओं को रौंदा, एक की मौत
नहीं हो पाई पहचान: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने काफी प्रयास करते हुए लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं, दूसरी घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के दूधैला गाछी मोड़ की है, जहां बाइक से जा रहे 2 लोगों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन कुचलते हुए मौके से फरार हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना से प्रभावित दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इनमें से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस कर रही है घायलों की पहचान:सोनपुर से घायल और मृतक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिस के कांस्टेबल चालक सिया राम कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया था. लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार सड़क पर गिर गए थे. मृतक और घायल दोनों में से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों की पहचान कर परिजनों को सूचित करने के प्रयास में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जब घटना घटी बाइक सवार सोनपुर की ओर से छपरा जा रहे थे
"स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया था. लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार सड़क पर गिर गए थे. मृतक और घायल दोनों में से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों की पहचान कर परिजनों को सूचित करने के प्रयास में जुट गई हैं."- सियाराम कुमर, कांस्टेबल ड्राइवर, सोनपुर थाना
पढ़ें-जहानाबाद में ट्रक और ऑटो में टक्कर, चालक की मौत.. 2 लोग घायल