वैशाली: जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपया लूट लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैला गई है. वहीं अपराधियों द्वारा लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बाइक सवार दो अपराधी बलीगांव थाना क्षेत्र स्थित चांदपुरा गांव के भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे. बदमाशों ने पिस्टल के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से एक लाख 50 हजार रुपया लूट लिया. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं.