बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में घूम रहे मामा-भांजा को पुलिस ने दबोचा, लोडडे पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

वैशाली में भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. किसी घटना को अंजाम देने के लिए घर से निकले मामा-भांजा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

वैशाली
वैशाली

By

Published : Nov 5, 2021, 4:35 PM IST

वैशालीः बिहार में वैशाली ( Crime In Vaishali ) के भगवानपुर थाना पुलिस ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर शातिर मामा-भांजा को गिरफ्तार किया है. बाइक सवार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मैगजीन मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. तभी छापेमारी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

यह भी पढ़ें- कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

बता दें कि वैशाली के सदर अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर पुलिस ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के भगवानपुर ओवरब्रिज के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है. गश्ती के दौरान भगवानपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. पकड़े गए अपराधियों की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस कुमार और भगवानपुर के हरबंशपुर के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

गिरफ्तार दोनों अपराधी रिश्ते में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जैसे ही बाइक को रोका गया तो बाइक से कूदकर प्रिंस कुमार भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. तलाशी लेने पर कमर से पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है. दोनों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

ये भी पढ़ें:सफाई कर्मी ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को जड़ा थप्पड़, वेतन नहीं मिलने से था नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details