बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: नाइट ड्यूटी करने को लेकर आपस में भिड़े चौकीदार, देखें Live Video - दो चौकीदारों के बीच जमकर मारपीट

वैशाली में नाइट ड्यूटी करने को लेकर दो चौकीदार आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. चौकीदारों के बीच लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

chowkidar clashed with each other for night duty
chowkidar clashed with each other for night duty

By

Published : Mar 20, 2023, 5:29 PM IST

दो चौकीदारों के बीच जमकर मारपीट

वैशाली:बिहार की वैशाली पुलिस के कारस्तानी का अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो चौकीदार आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. एक तीसरा पुलिस कर्मी भी वीडियो में बीचबचाव करता हुआ दिख रहा है. बावजूद इसके दोनों चौकीदार लगातार मारपीट कर रहे हैं. कहासुनी, हाथापाई से शुरू होकर मामला लाठी डंडे से मारपीट तक पहुंच गयी. किसी ने चौकीदारों के इस संघर्ष को मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और थानाध्यक्ष को भेज दिया.

पढ़ें- Khagaria News: प्रशासन के नुमाइंदों ने लावारिस लाश को नदी में फेंका, 'कफन चोर' का देखें VIDEO

दो चौकीदारों के बीच जमकर मारपीट: दोनों चौकीदारों की मारपीट से परेशान होकर आसपास से दर्जनों लोग जमा हो गए और किसी तरह मामला शांत कराया गया. यही नहीं एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से वीडियो बना कर बिददुपुर थानाध्यक्ष को वाट्सएप पर भेज दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों चौकीदार की जमकर क्लास लगाई. मामला बिददुपुर थाना के चकौसन बाजार का बताया जा रहा है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष रामशंकर साह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

"नाइट ड्यूटी को लेकर दो चौकीदार आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच मारपीट हुई थी जिसका वीडियो बना कर किसी व्यक्ति द्वारा थानाध्यक्ष को भेजा गया था. जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा दोनों चौकीदारों से जवाब तलब किया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी" - रामशंकर साह, प्रभारी थानाध्यक्ष, बिददुपुर

दोनों को करनी थी नाइट ड्यूटी: नाइट ड्यूटी को लेकर दो चौकीदारों ने जमकर मारपीट की है. बताया जा रहा है कि थाने से ड्यूटी बटने के दौरान ही चौकीदार विजेंद्र कुमार और बालेसर कुमार में कहासुनी हुई थी. दोनों चौकीदार नाइट ड्यूटी करना चाहते थे. शानिवार की देर शाम चकौसन बाजार पर दोनों चौकीदार पहुंच गए और ड्यूटी करने लगे. दोनों एक-दूसरे पर नाइट ड्यूटी हड़पने का आरोप लगा रहे थे, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details