वैशाली: जिले के महुआ में ट्रक से कुचलकर दो भाई की हुई मौत मामले में आक्रोशित लोगों ने कुशहर चौक पर आगजनी कर जाम कर दिया. जिसकी वजह से महुआ-समस्तीपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप रहा.
वैशाली: ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, लोगों ने आगजनी कर किया हंगामा - सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत
वैशाली में सोमवार को ट्रक ने बाइक से जा रहे दो भाइयों को कुचल दिया. इसको लेकर लोगों ने आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया.
बड़े भाई की मौके पर ही मौत
बता दें सोमवार को ट्रक ने बाइक से जा रहे दो भाइयों को कुचल दिया था. जिसकी वजह से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे भाई की अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया.
मुआवजा देने की मांग
मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर उचित मुआवजा देने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर पूरे घटना की जांच में जुट गई है.