बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः सोना लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल बरामद - vaishali police

23 नवंबर को अपराधियों ने दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में धावा बोलकर 55 किलो सोने की लूट कर हड़कंप मचा दी थी. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

two accused arrested
सोना लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2019, 9:23 PM IST

वैशालीःजिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुथूट फाइनेंस कंपनी में हुए 55 किलो सोना लूट मामले में दो महत्वपूर्ण अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की लूट कांड में अहम भूमिका पाई गई है.
दो अपराधी गिरफ्तार
दरअसल हाजीपुर में विगत 23 नवंबर को अपराधियों ने दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में धावा बोलकर 55 किलो सोने की लूट कर हड़कंप मचा दी थी. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया के सामने नहीं लाया गया.

ये भी पढ़ें-हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, कीमत 21 करोड़

'लूट में प्रयोग हुई बाइक और मोबाइल बरामद'
एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जानकारी के आधार विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है. जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों लोग लूटकांड की प्लानिंग और रेकी करने में शामिल थे. उनके पास से लूट में इस्तेमाल बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

एसआईटी का गठन
सोना लूट मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी अपराधियों तक पहुंचने की बात कह रही है. बता दें कि गिरफ्तारी के लिए आईजी गणेश कुमार के नेतृत्व में हाई लेवल एसआईटी का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details