बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः क्लीनिक की बेंच पर मिला ट्रक चालक का शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप - संदिग्ध अवस्था में मिला ट्रक चालक का शव

वैशाली में मामूली विवाद में दोस्तों से मारपीट के चंद घंटे बाद संदिग्ध हालत में ट्रक चालक का शव (Truck Driver Dead Body Found In Vaishali) पाया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैय पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 4:47 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली जिले में ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक का शव एक क्लीनिक की बेंच पर पाया गया है. परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या (Truck Driver Murder In Vaishali ) करने का आरोप लगाया है. घटना वैशाली थाना क्षेत्र (Vaishali Police Station) के चांदनी चौक की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले ही दोस्तों के साथ कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी.

ये भी पढ़ें-वैशाली में दीपावली से ठीक पहले लड़की की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

संदिग्ध अवस्था में मिला ट्रक चालक का शव


"घर से 2:00 बजे निकले थे गेहूं पिसाने गए थे. रात में फोन किए तो बताया कि चौक पर हैं. बोले कि आ रहे हैं .लेट होने से दोबारा फोन किए फोन नहीं उठाए उसके बाद मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद अन्य लोगों को फोन किए, दूसरे को भेजे देखने के लिए तो आकर बताया कि चौक पर कोई नहीं है. ना ही उनकी गाड़ी है. कोई एक आदमी आ करके बताया है कि इस तरह की घटना है वो डेड कर गए हैं." -संगीता देवी, मृतक की पत्नी.


"एक व्यक्ति का शव पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि मौत की वजह क्या है. अभी मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक का कुछ लोगों से मारपीट होने संबंधी सूचना मिली है. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है." -चंद्रगुप्त कुमार, थानाध्यक्ष वैशाली.

घर से गेहूं पिसवाने के लिए निकला थाःमृतक की पहचान नवादा गांव निवासी सत्यनारायण राय के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर घर से गेंहू पिसवाने के लिए अपनी बाइक से निकला था. गेहूं पिसाने के दौरान सत्यनारायण राय का उनके दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर के झगड़ा हुआ था और मारपीट भी हुई थी. वहीं इस विषय मे मृतक की पत्नी ने बताया कि घर से निकलने के बाद दिनभर घर वापस नहीं लौटे तो रात आठ बजे फोन पर बात हुई तो बोले कि थोड़ी देर में आ रहे है. लेकिन उसके बाद फोन बंद हो गया और सुबह चांदनी चौक स्थित एक दुकान के बाहर बेंच में मृत अवस्था मे पाये गये.

घटनास्थल से 100 मीटर दूर पड़ा था बाइकःवहीं मृतक की बाइक और चप्पल घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूर पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों के साथ साथ आस पड़ोस के लोग भी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है. जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि सबसे हैरत की बात तो यह है कि शव पर किसी तरह के जख्म का कोई निशान नहीं है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है, जिससे पता चलेगा कि मौत की बजह क्या थी.

"हमको इस मामले में कहीं ना कहीं लग रहा है कि इनको मार करके सुला दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कन्फर्म होगा कि हकीकत क्या है. जहां शव रखा गया है उसे 100 मीटर दूर उनका चप्पल रुपया वगैरह मिला है. इसके आगे जो क्लीनिक का होम्योपैथिक का उसके बेड पर इनको लिटाया गया था. हम लोगों को लग रहा है इनकी हत्या की गयी है. उनका भाई हम लोगों को फोन करके बताया कि इस तरीके का मामला है आइए. गए तब तक वो खत्म थे" - संजय कुमार, मृतक का पड़ोसी


ये भी पढ़ें-खुलासा : 500 बकरों की बलि देने वाले हथियार से सगे भाई को टुकड़ों में काटकर फेंका था

ABOUT THE AUTHOR

...view details