बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत - Lalganj-Hajipur State Highway jammed for seven hours

जिले के पोझिया गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे 22 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लालगंज-हाजीपुर स्टेट हाईवे को सात घंटे तक जाम कर दिया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Feb 22, 2021, 5:06 PM IST

वैशाली: जिले के पोझिया गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिस कारण बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मौत के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे लालगंज-हाजीपुर स्टेट हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो पड़ गया.

यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, सदन में विपक्ष का हंगामा

मौके पर ही बाइक सवार ने तोड़ा दम
लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-हाजीपुर स्टेट हाईवे पर पोझिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक युवक की पहचान पोझिया गांव निवासी 22 वर्षीय सौरभ प्रभाकर उर्फ विक्की कुमार के रूप में हुई. मौत की सूचना घर पर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

आक्रोशित परिजनों ने 7 घंटे रखा सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी विप्लव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस को वापस कर दिया और लगभग 7 घंटा सड़क जाम रखा. जिसके बाद दोबारा घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, फरार चालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details