वैशालीः बिहार के वैशाली में ट्राई साइकिल वितरण समारोह (Tricycle distribution in Vaishali ) में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. दूर दूर से आए कई दिव्यांगों को ट्राई साइकिल नहीं दिया गया. जिस कारण सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग कार्यक्रम स्थल पर ही रूक गए तो कई किसी तरह घर चले गए. बता दें कि हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल के साथ-साथ अन्य उपकरण का वितरण होना था. लेकिन आधे से ज्यादा लोगों को लाभ नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ेंःPatna Zoo: मंत्री तेज प्रताप ने 4 टाइगर के शावकों का किया लोकार्पण, पर्यटक कर सकेंगे दीदार
स्टेडियम में ही कैद हो गए दिव्यांगः अक्षयवट राय स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिससे दिव्यांगजनों के जीवन मे बदलाव आ सके. लेकिन शाम होते ही दिव्यांगों के जीवन मे ऐसा बदलाव आया कि 30 से 40 दिव्यांग स्टेडियम में ही कैद होकर रह गए. जिले के सुदूरवर्ती इलाके से आये लगभग सौ दिव्यांगों को तो ट्राई साइकिल, साइकिल या सहायक उपकरण तो दे दिया गया लेकिन तीस से चालीस दिव्यांगों को शाम तक साइकिल नहीं मिली. दो चार लोगों को शाम में साइकिल मिली भी लेकिन उनसे वापस ले लिया गया. ऐसे में 20 से 25 दिव्यांग इसी स्टेडियम में फंस गए. जो अब रात को घर भी नहीं जा सकते हैं.
मैदान का चक्कर लगाते रहेःदिव्यांग पूरे मैदान का चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला. काफी देर बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर गेट खोला गया और किसी तरह दिव्यांग कड़कती ठंड में स्टेडियम से बाहर निकल पाए. दरअसल, केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद पशुपति कुमार पारस ने आज उपकरण वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कई दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया लेकिन लगभग 30 से 40 दिव्यांगों को सबुह से शाम तक बैठाया गया. रात में बताया गया कि आज साइकिल का वितरण नहीं होगा. जिससे दिव्यांग आक्रोशित हो गए है.