वैशालीःसोनपुर बछवारा रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद सहदेई बुज़ुर्ग रेलवे स्टेशन (Sahadai Buzurg Railway Station) से शनिवार को ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. इसका शुभारंभ हावड़ा रेल खंड के संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने नारियल फोड़कर कर किया. इसके बाद सीआरएस के सभी अधिकारी आठ डिब्बा वाले स्पेशल ट्रेन पर सवार हुए और ट्रायल के लिए शाहपुर पटोरी तक गए.
ये भी पढ़ेंःप्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर 15 जनवरी तक रूकेंगी 23 जोड़ी ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल..
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-बछवारा रेलखंड पर शाहपुर पटोरी से सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद नई रेल लाइन पर स्पेशल ट्रेन चलाई गई. इस दौरान हावड़ा रेल खंड के संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी के साथ डीआरएम निलमनी त्रिपाठी, सिनियर डीआरएम राजीव रंजन और रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सभी अधिकारी छह ट्राली गाड़ी पर सवार होकर शाहपुर पटोरी से बिछाई गई रेलवे ट्रैक को बारीकी से देखते हुए सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
इसके बाद सीआरएस के सभी अधिकारी आठ डिब्बा वाले स्पेशल ट्रेन पर सवार हुए और ट्रायल के लिए शाहपुर पटोरी के लिए चल दिए. इस स्पेशल ट्रेन को लोको पायलट ए प्रकाश और गार्ड सुजीत कुमार ले गए. बताया गया कि सहदेई से शाहपुर पटोरी की दूरी 15 किलोमीटर है. ट्रायल के रुप में चलाए गए स्पेशल ट्रेन को 110 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से ले जाया जा सकता है.