बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: 'कोरोना वायरस को लेकर पर्यटकों की हो रही है स्क्रीनिंग' - सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन

सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने कोरोना वायरस को लेकर ईटीवी भारत भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैशाली पर्यटक स्थल होने के कारण यहां हजारों पर्यटक आते है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट मेडिकल टीम की ओर से किया जा रहा है.

Corona virus
Corona virus

By

Published : Mar 6, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 12:24 PM IST

वैशाली: देश में काेराेना वायरस की दस्‍तक और दहशत का असर अब बिहार में भी देखने को मिलने लगा है. पूरा बिहार अलर्ट मोड में आ गया है. जिले में पर्यटक स्थल होने के कारण यहां दुनियां भर से रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं, जिसका स्क्रीनिंग टेस्ट मेडिकल टीम की ओर से किया जा रहा है.

'अभी तक नहीं आया है कोई मामला'
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला के सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां कोई मामला अभी तक नहीं आया है. साथ ही सीएस ने बताया कि वैशाली पर्यटक स्थल होने के कारण यहां हजारों पर्यटक आते है.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. हाजीपुर सदर अस्पताल में इसके लिए चार बेड वाला रूम तैयार किया जा चुका हैं. सीएस ने कहा कि प्रदेश के सीएम के बताने के एक महीनें पूर्व से ही विभाग की तैयारी चल रही थी.

पेश है रिपोर्ट

'लैब की व्यवस्था नहीं'
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वायरस से संबधित कोई पीड़ित मरीज आता है तो उसको शुरुवाती इलाज कर उसे पटना पीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए भेज दिया जाता है. इसके बाद उन्होंने माना कि यहां इसके लिए लैब नहीं हैं, जबकि पटना पीएमसीएच में आरएमआइ में लैब की व्यवस्था की गई हैं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details