बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: शराब खोजने गई पुलिस को ट्रेन में मिले 537 जिंदा कछुए, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

सोनपुर पुलिस की टीम ने एक ट्रेन से 537 कछुआ बरामद किया है. यह कार्रवाई 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज ट्रेन में की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

ETV BHARAT
कछुआ बरामद

By

Published : Dec 30, 2021, 11:56 AM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में कछुए की खेप बरामद (Tortoise Recovered From Train) की गई है. अजमेर से किशनगंज आ रही गरीब नवाज ट्रेन से 537 जिंदा कछुआ बरामद किया गया है. जिसमें 18 कछुआ बैग और दो झोले से बरामद किया गया है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें:गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए

सोनपुर रेल पुलिस अवैध शराब की जांच करने गई थी. अजमेर से किशनगंज जाने वाली गरीब नवाज ट्रेन के सभी बोगियों में रेल पुलिस शराब तलाश रही थी. इसी क्रम में पुलिस जब ट्रेन संख्या 15716 गरीब नवाज के S3 बोगी के पास पहुंची, तो वहां 18 बैग और दो झोला पाया गया. पुलिस ने पाया कि बैग और झोले में हलचल हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर बैग को खोल कर देखा, तो इन सभी बैग से कछुआ बरामद किया गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:'काल' का कुआं और कछुआ कनेक्शन..! मरने वालों की चीख भी 'हलक' में अटकी

इसके बाद रेल पुलिस ने सभी कछुए को मौके से बरामद कर लिया, लेकिन इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. ट्रेन में मौजूद किसी भी शख्स ने पूछताछ में यह नहीं बताया कि वह बैग किसका था.

'एएसआई जयप्रकाश और एएसआई हेमंत कुमार के साथ मैं खुद ट्रेनों में अवैध शराब खोज रहा था. गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से कुछ अवैध सामान जा रहा है. इसी के आधार पर छापेमारी की गई. जहां गरीब नवाज ट्रेन से 537 कछुए की बरामदगी की गयी. इन कछुओं का वजन आधा किलो से 2 किलो के बीच है. कछुए को वन विभाग की टीम को सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया गया है.'-जय सिंह, रेल पुलिस थानाध्यक्ष

बता दें कि बीते महीने भी सोनपुर में दो अलग-अलग ट्रेनों से बड़ी संख्या में कछुओं की बरामदगी की गयी थी. इसके बाद पुलिस सख्ती से चौकसी बरत रही है. जब बनारस में गंगा नदी के किनारे से कछुओं को पकड़ कर बांग्लादेश बॉर्डर तक ले जाया जाता है, तो वहां इन कछुओं की अच्छी कीमत मिलती है. कई गिरोह कछुआ तस्करी में लगे हुए हैं. जबकि यह कानूनी रूप से अपराध माना जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details