वैशालीः प्रदेश में इस बार मकर संक्रांति का त्योहार 14 और 15 जनवरी दोनों दिन मनाया जाएगा. इसको लेकर वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के सभी चौक-चौराहे अभी से ही तिलकुट और चुड़े से सज गया है.
मकर संक्रांति का त्योहार
हिंदुओं का प्रसिद्ध पर्व मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन खरमास खत्म होने के साथ ही लोग गंगा में स्नान कर सूर्य देवता को काला तिल, चावल, तिलकुट, पैसा, हरी-साग सब्जी, चूड़ा और गुड़ दिखाकर स्पर्श करते हैं. इसके बाद उसे ब्राह्मण को दान करते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. इसके बाद लोग पारंपरिक चूड़ा-दही और गुड़ खाते हैं.