बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: गंगाजल दियारा में दो नावों के बीच हुई टक्कर, लापता तीन लोगों की तलाश जारी

सोनपुर अनुमंडल के गंगाजल दियारा इलाके में शुक्रवार को दो नावों की टक्कर में तीन व्यक्तियों के डूब कर मौत हो जाने की आशंका है. शवों की तलाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम शवों की तलाश में जुटी हुई है.

boat
boat

By

Published : Jan 23, 2021, 5:52 AM IST

वैशाली:जिले के सोनपुर अनुमंडल के गंगाजल दियारा इलाके में शुक्रवार को दो नावों की टक्कर में एक नाव डूब गई. इसमें तीन व्यक्तियों के डूब कर मौत हो जाने की आशंका है. एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे लोगों की तलाश कर रही है. इस बात की पुष्टि सोनपुर एसडीपीओ के द्वारा की गई है.

दरअसल, गंगाजल दियारा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बीच गंगा नदी में बालू लदे दो नावों के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान एक नाव गंगा नदी में डूब गई. नाव पर सवार 18 लोगों में 15 लोग तैर कर किसी तरह जान बचा कर नदी से बाहर निकल गए. लेकिन वहीं तीन लोग लापता बताए जा रहे है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ के टीम द्वारा लापता लोगों की काफी देर तक खोजबीन की गई. लेकिन अभी तक किसी का अता पता नहीं चल सका है.

देखें वीडियो

दो नावों के बीच टक्कर
बताया जा रहा है कि बालू लदे नाव दानापुर की तरफ से सब्बलपुर घाट पर आ रहा था. इसी दौरान बीच गंगा नदी में दो नावों के बीच टक्कर हो गई और एक नाव पलट गया जिस पर 18 लोग सवार थे. बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ, सीओ समेत दर्जन भर पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें -खगड़िया: पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार की मौत

शव की तलाश जारी
डुबे नाव की पहचान भी हो गई है लेकिन लापता तीनों लोग में एक लोग का भी शव बरामद नहीं हुआ है. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव दानापुर से आ रही थी इसी दौरान संतुलन खो जाने के कारण दोनों नाव के बीच टक्कर हो गई. जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसा के बाद प्रशासनिक स्तर से खोज बिन किया जा रहा है. डूबी नाव को भी लोकेट कर लिया गया है लेकिन अभी तक एक भी शव बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details