वैशाली: बिहार के वैशाली से तीन साइबर अपराधीगिरफ्तार हुए हैं. (Three People Arrested for Cyber Fraud from Vaishali) सराय थाना क्षेत्र से तीनों गिरफ्तारी हुई है. जहां, साइबर क्राइम के एक हाईप्रोफाइल मामले में राजस्थान पुलिस पहुंची थी. इसके बाद सराय थाना पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने सराय के अख्तियारपुर में छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-वीरपुर SSB कैंप में बड़ा हादसा, करंट लगने से महाराष्ट्र के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मंतोष कुमार, रमेश पंडित और दिनेश कुमार तीनों स्थानीय हैं. बताया जा रहा है कि बीते साल राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाली शिल्पी यादव ने साइबर क्राइम का एक मामला जामनगर थाना में दर्ज कराई थी. जिसमें, बताया गया था कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा गया था. लिंक को ओपन करते ही उसका मोबाइल हैक कर लिया गया और उसके बैंक अकाउंट से एक लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए गए थे.
राजस्थान पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला की, सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन दोस्तों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. जिसमें मुख्य आरोपी, अभिषेक कुमार ने अपने दो दोस्तों रमेश पंडित और दिनेश कुमार के साथ मिलकर साइबर क्राइम किया था. इसी के आधार पर राजस्थान पुलिस सराय पहुंची थी. जहां, रमेश पंडित और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन अभिषेक कुमार मौके से फरार हो गया था.
इसके बाद अभिषेक के परिजन को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई. जामनगर से सराय चार सदस्य पुलिस टीम पहुंची थी. जिसका नेतृत्व एसआई कौशल्या दादल कर रही थीं. हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. कौशल्या दादल ने बताया कि राजस्थान पहुंचने के बाद ही कोई भी बयान मीडिया को दिया जाएगा.