वैशाली:हाजीपुर में पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कैश काउंटर से तकरीबन तीन लाख रुपया लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है.
मामला जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के एनएच-19 का है. यहां ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेते हुए 3 लाख रुपयों की लूट की है. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने के लिए अपराधियों ने पेट्रोल पंप ऑफिस पर रखी एलसीडी टीवी पर जमकर फायरिंग की.
देखिए कैसे वारदात को अंजाम दे गए अपराधी तबाड़तोड़ फायरिंग से दहशत में पेट्रोल पंपकर्मी
अपराधियों ने तिजोरी समेत कई चीजों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. इसके चलते पंप कर्मी दहशत में आ गए. वहीं लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सामानों को भी भारी नुकसान पहुंचाते हुए तोड़फोड़ की है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पंप कर्मियों के मुताबिक दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अपराधियों ने लूट की. मौका-ए-वारदात से पुलिस ने कारतूस के 7 खोखे बरामद किये हैं.