बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार 4 में से 3 छात्रों की मौत, एक की हालत नाजुक

वैशाली में 4 छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. जिसमें घटनास्थल पर ही 3 छात्रों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Aug 21, 2020, 10:56 PM IST

वैशाली:जिले से शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहांट्रक और बाइक की टक्कर में 3 छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना महुआ थाना क्षेत्र के फतुहा पुल के पास घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक 4 छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. जिसमें घटनास्थल पर ही 3 छात्रों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी छात्र मैट्रिक का नामांकन फॉर्म भरने स्कूल गए थे.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने यातायात किया बाधित
वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव रखकर महुआ-ताजपुर मार्ग जामकर आगजनी करते हुए घंटों यातायात बाधित किया.

'आए दिन होती है दुर्घटनाएं'
सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन मनमाने ढ़ंग से चल रही बस और ट्रकों के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details