वैशालीः प्रशासनिक दावों के बीच बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वैशालीजिले (Vaishali District) के महुआ अनुमंडल अंतर्गत गोरौल के पोझा पंचायत की है. यहां दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट में राजद के विधान पार्षद सुबोध राय के चाचा सहित 3 लोग घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने 1 संभावित आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी का सरकार पर वार, कहा- सही जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट होगी जेल में
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के महुआ अनुमंडल अंतर्गत गोरौल के पोझा पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. पोझा पंचायत में राजद के एमएलसी सुबोध राय के भाई विकास कुमार निवर्तमान मुखिया हैं और इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. विकास कुमार चुनाव प्रचार के लिए अपने समर्थकों के साथ घूम रहे थे इसी दौरान विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों से उनकी कहासुनी हुई जिसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगा. विकास ने इस दौरान विरोधियों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है.