बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, 3 लोग घायल - etv news

बिहार के वैशाली जिले में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत राघोपुर दियारा इलाके का है. यहां भूमि विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Three injured in firing over land dispute in Vaishali
Three injured in firing over land dispute in Vaishali

By

Published : Nov 6, 2021, 10:59 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत राघोपुर दियारा इलाके में भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राघोपुर प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, धान के खेत से बरामद हुआ शव

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर अनुमंडल अंतर्गत राघोपुर दियारा इलाके में आधा दर्जन से अधिक लोग हथियार से लैस होकर आए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते जमकर गोलाबारी होने लगी. गोलीबारी की इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिसमें फतेहपुर के रहने वाले कामेश्वर सिंह, सोनू कुमार और विवेक कुमार है.

इस घटना के बाद लोगों ने आनन फानन में तीनों घायलों को राघोपुर प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीनों का हालात नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पड़ोसी से भूमि का विवाद चल रहा है. जिसको लेकर ये लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल, इस मामला में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें -जमीन विवाद में मध्यस्थता करने पहुंचे पिता-पुत्र की चाकू गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details