बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: बाइक पर पुलिस का LOGO लगाकर करता था क्राइम, मोस्ट वांटेड कुख्यात लंबू समेत 3 अपराधी गिरफ्तार - वैशाली एसपी मनीष

बिहार के वैशाली में कुख्यात अपराधी लंबू (Criminal Lambu in Vaishali) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ दो अन्य अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है. जिसके पास से देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस सहित 20 किलो गांजा बरामद किया गया है. लंबू बाइक पर पुलिस का लोगो लगाकर लोगों को गुमराह करता था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में कुख्यात अपराधी लंबू
वैशाली में कुख्यात अपराधी लंबू

By

Published : Feb 16, 2023, 7:26 AM IST

मोस्ट वांटेड अपराधी लंबू गिरफ्तार

वैशाली: बिहार के वैशाली में मोस्ट वांटेड लंबू गिरफ्तार (Most Wanted Lambu Arrested in Vaishali ) किया गया है. मोस्ट वांटेड कुख्यात लंबू सहित पुलिस ने तीन अपराधी धर-दबोचा है. सभी के पास से दो देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस सहित 20 किलो गांजा बरामद हुआ है. लंबू बाइक पर पुलिस का लोगो लगाकर घूम रहा था और अपराध को अंजाम देता था. राजधानी पटना सहित कई जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. वह डकैती और लूट के अलावा पैसे लेकर भी आपराधिक वारदात करता था. अपराध की दुनिया में लंबू के नाम से मशहूर इस शख्स ने खुद का अंतरजिला गिरोह बना रखा था. यह वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के जुड़ावनपुर का रहने वाला है और इसका नाम लबलू सिंह उर्फ लंबू है.

पढ़ें-वैशाली में बदमाश छीन रहा था महिला की चेन, ASI ने रोका तो स्नेचर ने मारा चाकू


पुलिस का लोगो लगाकर अपराध को करता था अपराध: वैशाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने कई जिलों के वांटेड कुख्यात लंबू को गिरफ्तार कर लिया. राघोपुर का रहने वाला लब्लू सिंह उर्फ लंबू पल्सर बाइक पर पुलिस का स्टिकर लगाकर घूम रहा था. उस पर वैशाली, पटना और नालंदा में एक दर्जन लूट और डकैती के संगीन मामले दर्ज है. इस बाबत जानकारी देते एसपी मनीष ने बताया कि देशरी थाना को बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो अपराधी गुड्डू कुमार और प्रकाश कुमार का पीछा कर गिरफ्तार उन्हें किया.

देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद:गिरफ्तार अपराधियों केपास से दो देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने लंबू का पता पुलिस को बता दिया. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी कर देशरी थाना और डिओयू की टीम ने लब्लू सिंह उर्फ लंबू को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया. एसपी मनीष ने बताया कि लंबू के अलावा गिरफ्तार दोनों अपराधी का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों पर विभिन्न थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. तीनों अपराधी मिलकर जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिस सम्बंध में उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि लंबू की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. यह वांटेड लिस्ट में था. इसका लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास है, इस गिरोह का गाड़ियों को छीनना, पैसे लेकर क्राईम करना, लूट करना और डकैती करना इनका काम था.

"लबलू सिंह उर्फ लंबू हमारे वांटेड लिस्ट में था इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है. इसका लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास है इसका अंतर जिला अपराधिक इतिहास उपलब्ध है. कई जिलों में इसकी खोज जारी थी. संध्या से रात्रि के बीच में कुल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मानवीय और तकनीकी आधार पर हम लोग मॉनिटर कर रहे थे. इसमें डीआईओ की टीम और अन्य थानों की पुलिस ने मिलकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. 2 लोगों के पास से अवैध हथियार मिले हैं और एक के पास से प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है. पहले जो लोग दो पकड़े गए उन्होंने बताया कि उनके एक इंपॉर्टेंट मेंबर पीछे आ रहा है. उसके पल्सर में पुलिस का लोगो लगा हुआ था. इनका अपराधिक इतिहास पटना, नालंदा और वैशाली आदि जगहों पर मौजूद है. गाड़ियों को छीनना, पैसा लेकर क्राइम करना, लूट करना और डकैती करना आदि घटनाओं को अंजाम देना इनका काम था."- मनीष, एसपी वैशाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details