वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है. गोरौल थाना क्षेत्र में अपराधियों के होने की गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें पुलिस को देखते ही अपराधी वहां से भागने लगे. उसे देखकर पुलिस वालों ने पीछा किया और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से कई आपराधिक गतिविधि के सामग्री बरामद हुए हैं. महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ेंःAraria Crime News: जमीन विवाद में मारपीट, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या
तीन अपराधी गिरफ्तार:महुआ में अपराधियों के द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस एसडीपीओ ने एएसपी राजेश कुमार सिंह, कई थानाध्यक्षों की टीम गठित की और वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास दो लोडेड पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, लुट की मोबाइल और एक बाइक बरामद हुआ है.
छितरौली गोलंबर से किया गिरफ्तार: गोरौल पुलिस ने वाहन चेकिंग करते हुए छितरौली गोलंबर से बाइक सवार तीन युवकों को भगवानपुर मुर्गियां चौक की तरफ से आते देखा. वहीं पुलिस की टीम को देखकर वे बाइक सवार वहां से भागने लगे. पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा किया और इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की तब बताया कि 14 जनवरी को गोरौल थाना क्षेत्र से बाइक, मोबाइल एवं रुपए लुटे थे.
अपराधी मिथिलेश पर कई मामले दर्ज: गोरौल पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर गोरौल थाना कांड संख्या 1823 में लूटे गए मोबाइल को बरामद किया है. इन वारदातों में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लुट के मोबाइल, दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. जानकारी मिली है कि तीनों अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी हैं. जिनमें गुड्डू पासवान, मिथिलेश कुमार और दीपक कुमार शामिल है. इन तीनों अपराधियों में एक मिथिलेश कुमार पर मुजफ्फरपुर में 8 मामले दर्ज हैं. महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
'वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने भागने का प्रयास किया. जिस क्रम में पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों को पकड़ लिया. इनके पास से दो पिस्तौल, चार गोलियां और एक बाइक बरामद की गई. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी पर मुजफ्फरपुर जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज है.'- पूनम केशरी, एसडीपीओ महुआ
यह भी पढ़ें-Vaishali Accident: पिकअप पलटने से एक की मौत, 6 लोग घायल, अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान हादसा