बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध की योजना बनाते 3 कुख्यात गिरफ्तार, हथियार और बाइक भी बरामद - वैशाली न्यूज

भगवानपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को दो लोडेड पिस्तौल, दो कारतूस, तीन मोबाइल सहित दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास रह चुका है. पहले भी ये लोग कई बार जेल जा चुके हैं.

vaishali
तीन कुख्यात गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2020, 8:01 AM IST

वैशाली: जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी है. भगवानपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से दो लोडेड पिस्तौल, दो कारतूस, तीन मोबाइल सहित दो बाइक भी बरामद किया गया है.

घटना की रणनीति बनाते अपराधी गिरफ्तार
एसपी गौरव माल्या ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहे थे. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों का नाम अखिलेश सैनी, विनोद सैन और सैनी है.

तीन कुख्यात गिरफ्तार

पहले भी जा चुके हैं जेल
एसपी ने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास रह चुका है. पहले भी ये लोग कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पेट्रोल लूटकांड में भी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गौरव माल्या ने कहा कि क्राइम नियंत्रण के लिए कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी थाना इंचार्ज को इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details