वैशाली:बिहार के वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा (Gold businessman murder case exposed in Vaishali) हो गया है. पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी पंकज हत्याकांड (gold businessman pankaj murder case) में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. महनार एसडीपीओ एसके पंजियार ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Vaishali: मृत स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों से मिले पप्पू यादव, सरकार और विपक्ष पर जमकर बरसे
वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा: एसके पंजियार ने बताया कि आरोपियों में बिरजू कुमार और सनोज कुमार दोनों ग्राम चकनसिर पातेपुर के रहने वाले हैं. वहीं घटना का मुख्य सूत्रधार रोहित कुमार भैरोपुर बिदुपुर का रहने वाला है. इनके पास से लोडेड एक पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बिरजू और सनोज हत्या करने के बाद दिल्ली भाग गया था. जहां से उनको गिरफ्तार कर लाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि हत्या के पीछे लूटपाट का उद्देश्य था. हालांकि अपराधी लूटपाट करने में सफल नहीं हुए थे. मौके पर अपराधियों के साथ पंकज की हाथापाई हुई थी. जिसके बाद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घटना का सूत्रधार रोहित कुमार है.