वैशाली (हाजीपुर):वैशाली के हाजीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पूनम केसरी के नेतृत्व में पुलिस को तीसीऔता थाना क्षेत्र में ये सफलता मिली है. गिरफ्तार (Crime In Vaishali) अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, 6 कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार तीनों अपराधी लूटपाट और एक व्यक्ति की हत्या की (Robbery And Murder Plan In Vaishali) योजना बना रहे थे.
ये भी पढ़ें-अररिया में निबंधन कर्मी से 13 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने बंदूक के बल पर घटना को दिया अंजाम
वैशाली में लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार:तीसीऔता थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 6 कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की गई. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि सभी तीसीऔता थाना क्षेत्र में लूट और हत्या की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.