बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर रेलवे स्टेशन और सोनपुर मेला को बम से उड़ाने की धमकी, एक्शन में पुलिस - जीआरपी

पोस्टर वैशाली समाहरणालय के गेट के पास पाया गया है जिसके बाद इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही है. नगर थाना की पुलिस और जीआरपी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्टेशन पर गहन जांच की.

बम से उड़ाने की धमकी

By

Published : Nov 21, 2019, 10:05 PM IST

हाजीपुर:वैशाली जिला मुख्यालय स्थित हाजीपुर रेलवे स्टेशन और विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले को 3 दिनों के भीतर बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. धमकी भरा पोस्टर हाजीपुर के समाहरणालय गेट के समीप चिपकाया गया है. इसकी सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है. हाजीपुर पुलिस और जीआरपी की तरफ से हाजीपुर स्टेशन पर सघन जांच शुरू कर दी गई.

दरअसल, हाजीपुर के समाहरणालय गेट के समीप पोस्टर चिपकाया गया है. जिसमें संदिग्ध आरोपी को जेल से रिहा करने की मांग की गई है. अन्यथा हाजीपुर रेलवे स्टेशन और सोनपुर मेला को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. धमकी भरे पोस्टर के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस और जीआरपी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्टेशन पर गहन जांच की.

जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ेंः झारखंड में JDU के स्टैंड पर विपक्ष बोला- बिहार में घोटालों को छुपाने वाला चल रहा गठबंधन

जांच में जुटी हाजीपुर पुलिस
नगर थाना एसआई रामा शंकर साह ने धमकी भरे पोस्टर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. यह पोस्टर वैशाली समाहरणालय के गेट के पास पाया गया है जिसके बाद इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही है. वहीं, स्टेशन के अंदर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है.

हाजीपु स्टेशन पर जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details