हाजीपुर:वैशाली जिला मुख्यालय स्थित हाजीपुर रेलवे स्टेशन और विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले को 3 दिनों के भीतर बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. धमकी भरा पोस्टर हाजीपुर के समाहरणालय गेट के समीप चिपकाया गया है. इसकी सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है. हाजीपुर पुलिस और जीआरपी की तरफ से हाजीपुर स्टेशन पर सघन जांच शुरू कर दी गई.
दरअसल, हाजीपुर के समाहरणालय गेट के समीप पोस्टर चिपकाया गया है. जिसमें संदिग्ध आरोपी को जेल से रिहा करने की मांग की गई है. अन्यथा हाजीपुर रेलवे स्टेशन और सोनपुर मेला को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. धमकी भरे पोस्टर के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस और जीआरपी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्टेशन पर गहन जांच की.