वैशालीःकार्तिक पूर्णिमा में होने वाले स्नान की तमाम तैयारियां सोनपुर में पूरी कर ली गई हैं. लेकिन सोनपुर मेला नहीं लगने से दुकानदार सहित स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. सदियों पुराने सोनपुर मेला(Sonepur Fair) का आनंद लोग इस बार भी नहीं उठा पाएंगे. इस बार भी मेले के आयोजन पर प्रतिबंध (Ban on Sonepur Fair) है. आलम यह है कि जब भी कोई नेता यहां से गुजरता है. स्थानीय लोग यह सवाल लेकर मौजूद हो जाते हैं कि जब कार्तिक पूर्णिमा का स्नान हो रहा है तो मेला क्यों नहीं लग सकता.
ये भी पढ़ेंःसोनपुर मेला लगाने को लेकर धरना, लोगों ने कहा- पंचायत चुनाव हो सकते हैं, तो मेले की भी मिले इजाजत
कोविड-19 के कारण सोनपुर मेला को लगाने से बिहार सरकार ने इंकार कर दिया है. सोनपुर वासियों की मांग के बावजूद सोनपुर मेला इस बार नहीं लगाया जाएगा. स्थानीय प्रमोद कुमार बताते हैं कि जब भी कोई नेता सोनपुर से गुजरता है उनसे वो लोग यह सवाल पूछते हैं कि जब पूर्णिमा स्नान लोगों की भीड़ होगी तो मेला क्यों नहीं लगेगा.