वैशाली: प्रदेश में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला हाजीपुर का है, यहां हथियारबंद अपराधियों ने ऑनलाइन कूरियर कंपनी से 65 हजार की लूटपाट की है. बदमाशों ने 65 हजार नगद के साथ-साथ कर्मचारियों के मोबाइल और कीमती सामान भी लूट लिए.
जानकारी के मुताबिक नगर थाना के पटवाटोली में एक्सप्रेस बेस कुरियर कंपनी में तकरीबन 10 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ऑफिस में घुसे. इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल से कर्मचारियों को डराकर 65 हजार नगद लूट लिए. साथ ही कर्मियों के साथ बुरी तरह मारपीट भी की.
ऑफिस में बिखरा पड़ा सामान 'हार्ड डिस्क तक ले गए चोर'
कुरियर कंपनी के ब्रांच मैनेजर निशांत राज ने बताया कि अपराधियों ने ऑफिस में घुसते ही बंदूक से डराकर एक सबको एक साइड कर दिया. साथ ही रुपये लूटने के बाद ऑफिस में लगे सीसीटीवी तोड़ने की कोशिश की और हार्ड डिस्क भी ले गए. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने सारा सामान तहस नहस कर दिए.
हाजीपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने फिलहाल छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, पुलिस के मुताबिक वह सीसीटीवी कैमरे के इंजीनियर की मदद से जांच करेंगे.