बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से कार में सवार होकर वैशाली आते थे चोर, पुलिस थाने में करते थे इसकी चोरी - ईटीवी भारत बिहार लाइव

चोर जिस कार से चोरी करने आए थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों चोर पटना के रहने वाले हैं. ये दोनों कार पर सवार होकर चोरी करने बिदुपुर पहुंचे थे.

Theft
Theft

By

Published : Jan 30, 2022, 12:15 PM IST

वैशाली: चोरों के आतंक से अब थाना परिसर भी सुरक्षित नहीं रहा. वैशाली जिले के थाने (Bidupur police station Vaishali) में लगे वाहनों की बैटरी और पार्ट्स चोरी करने चोर पटना से कार से आते थे. पुलिस ने थाने में जब्त वाहनों के पार्ट्स की चोरी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से वाहनों के आधे दर्जन से ज्यादा बैटरी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime News: दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

जिले में अब थाने में भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं. थाना परिसर में जो वाहन जब्त कर रखे जाते हैं, चोर उसकी बैटरी और अन्य पार्ट्स निकाल ले जाते हैं. चोर भी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है. बताया जाता है कि चोर कार में बैठकर पटना से वैशाली आते थे.

ताजा घटना जिले के बिदुपुर की है. जहां पुलिस ने थाने में जब्त वाहनों के पार्ट्स की चोरी करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वाहनों से निकाली गई चोरी की 8 बैटरी और टूल्स सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. चोर जिस कार से चोरी करने आए थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों चोर पटना के रहने वाले हैं. यह दोनों कार पर सवार होकर चोरी करने बिदुपुर पहुंचे थे.

पकड़े गए चोर की पहचान पटना राजेंद्र नगर के विशाल कुमार और शरद कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि वह आवास पर बैठकर चाय पी रहे थे. अचानक गाड़ियों के बीच में टहलते हुए दो युवकों की गतिविधि पर शक हुआ और घेराबंदी कर उन दोनों को पकड़ा गया. उनके पास से वाहनों के कई पार्ट्स और बैटरी बरामद हुए हैं. जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उनकी कार में रखी बैटरी सहित कई सामान बरामद किये गए.

ये भी पढ़ें: पटना: न्यू एजी कॉलोनी में एक घर से नकद समेत 2 लाख के सामानों की चोरी

सख्ती से पूछताछ के बाद इस बारे में चोरों ने ही जानकारी दी. थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार चोर सराय और सदर थाने में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस पकड़े गए चोरों के अन्य आपराधिक मामले भी खंगाल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details