वैशाली: चोरों के आतंक से अब थाना परिसर भी सुरक्षित नहीं रहा. वैशाली जिले के थाने (Bidupur police station Vaishali) में लगे वाहनों की बैटरी और पार्ट्स चोरी करने चोर पटना से कार से आते थे. पुलिस ने थाने में जब्त वाहनों के पार्ट्स की चोरी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से वाहनों के आधे दर्जन से ज्यादा बैटरी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime News: दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
जिले में अब थाने में भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं. थाना परिसर में जो वाहन जब्त कर रखे जाते हैं, चोर उसकी बैटरी और अन्य पार्ट्स निकाल ले जाते हैं. चोर भी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है. बताया जाता है कि चोर कार में बैठकर पटना से वैशाली आते थे.
ताजा घटना जिले के बिदुपुर की है. जहां पुलिस ने थाने में जब्त वाहनों के पार्ट्स की चोरी करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वाहनों से निकाली गई चोरी की 8 बैटरी और टूल्स सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. चोर जिस कार से चोरी करने आए थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों चोर पटना के रहने वाले हैं. यह दोनों कार पर सवार होकर चोरी करने बिदुपुर पहुंचे थे.