वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. हाजीपुर में शहर के व्यस्तम इलाका हाजीपुर सिनेमा रोड में चोर शटर काटकर (Theft by cutting shutter of shop ) दुकान से लाखों रुपये का सामान चुरा लेता है. चोरी की करतूत सीसीटीवी में कैद है. घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali News: डकैती की योजना बना रहे थे दो अपराधी, पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ दबोचा
पुलिस को जगाने के लिए आगजनीः यादव चौक और सिनेमा रोड के बीच शुक्रवार को सड़क पर टायर जलाकर दुकानदारों ने जाम कर दिया. जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी. दुकानदारों का कहना था कि पुलिस को नींद से जगाने के लिए आगजनी कर सड़क जाम किया था.
2 महीने में चोरी की दर्जनों घटनाएंः पीड़ित दुकानदार रुपक कुमार का कहना था कि उसकी दुकान में गुरुवार की रात गैस कटर से शटर काटकर 25 लाख रुपए का मोबाइल और 5 से 7 लाख का स्टॉक चोरी कर लिया गया है. पुलिस वेरिफिकेशन करने की जगह इस सड़क जाम हटाने के लिए कहने आई है. इसके अलावा कोई बात नहीं कर रही है. बता दें कि जिले में बीते 2 महीने में दर्जनों चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. चोरों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
"सिनेमा रोड में शटर काटकर मोबाइल दुकान में चोरी की गई है, इसके लिए लोगों ने सड़क जाम किया था. बातचीत कर जाम खुलवाया गया. जो भी चोरी की घटना में शामिल है उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर