श्रीनगर/वैशाली : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में गुरुवार शाम को आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर हमला कर दिया. दोनों मजदूर में से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की शिनाख्त दिलखुश कुमार के रूप (Terrorist Kill Vaishali Dilkhush Kumar In Kashmir) में हुई है. दिलखुश बिहार के वैशाली के जंदाहा का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें - घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन
कश्मीर में दिलखुश की हत्या : एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मगरेपोरा में शाम के वक्त आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा कि दोनों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दोनों में से एक शख्स की मौत हो गई, जिसकी पहचान बिहार वैशाली के दिलखुश कुमार (Vaishali Dilkhush Kumar Murder In Kashmir) के रूप में हुई है. जबकि दूसरा घायल है. हमले के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
अक्टूबर में बिहार के 3 मजदूर की हुई थी हत्या : बता दें कि पिछले वर्ष यानी 2021 के अक्टूबर महीने में कश्मीर में तीन बिहार के मजदूरों की हत्या कर दी गयी थी. राजा ऋषिदेव, योगेंद्र ऋषिदेव और वीरेन्द्र पासवान की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी. उस वक्त भी टारगेट किलिंग की बात सामने आयी थी. इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात भी की थी.