वैशाली:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार गुरुवार शाम 5 बजे थम गया. पांच बजे से पहले तेजस्वी यादव ने महुआ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो महुआ को जिला घोषित किया जाएगा.
वैशाली में बोले तेजस्वी, कहा- महुआ अनुमंडल को करेंगे जिला घोषित - वैशाली समाचार
वैशाली जिले में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने महुआ अनुमंडल को जिला बनाने की घोषणा की.
समान काम समान वेतन
इस चुनावी कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव, मनोज झा, आलोक मेहता, सुबोध राय समेत राजद कई वरिष्ठ स्थानीय नेता मौजूद थे. तेजस्वी यादव पूर्व की भांति 10 लाख लोगों को नौकरी, समान काम समान वेतन देने की बात कही.
महंगाई के खिलाफ कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कार्यक्रम में राजद समर्थकों का एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. राजद कार्यकर्ता प्याज की माला पहन कर प्याज के दामों में हो रहे बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यदि हमारी सरकार आई तो युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का काम करेंगे.