वैशाली:जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में एमएलसी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Attack On CM Nitish Kumar In Bakhtiarpur) पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सबसे सुरक्षित व्यक्ति कौन है? किसकी सुरक्षा में सबसे ज्यादा पैसा लगता है? मुख्यमंत्री सबसे सुरक्षित व्यक्ति माने जाते हैं. सीएम का जन्म बख्तियारपुर में हुआ था, लेकिन बिहार में सीएम को उनके घर में मुक्का से मारा गया है. ऐसे में सीएम हमें और आपको क्या सुरक्षा देगें.
सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला: तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के घर में घुसकर उनको मुक्का मारा गया, जब मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो इस राज्य में कौन सुरक्षित है. हालांकि तेजस्वी यादव ने बाद में घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. हम लोग गांधीजी के अनुयायी हैं. अगर किसी नेता के जुमलेबाजी से दुखी हैं तो उसे वोट का चोट दीजिए. साथ ही उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी सरकार को घेरा.
पढ़ें-बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का
"अगर आप दुखी हैं और सरकार को चोट देना चाहते हैं तो वोट का चोट दीजिए. इस राज्य में कोई किसी की सुनने वाला नहीं है. सरकार मनमानी कर रही है. इस सरकार में न पढ़ाई हुआ,न कमाई हुआ, न सिंचाई हुआ है. सभी लोग इस सरकार से परेशान हैं. मुख्यमंत्री कहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा देंगे, लेकिन बिहार को मिला क्या? पूरे देश में बिहार नीति आयोग के अनुसार सबसे पीछे है."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष