बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधी रात को अचानक हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, सोते मिले गार्ड, कई डॉक्टर नदारद

Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव देर रात हाजीपुर सदर अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे. तेजस्वी यादव के पहुंचते ही अस्पताल कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान कई सिक्योरिटी गार्ड सोते हुए पाए गए तो कई डॉक्टर भी ड्यूटी से गायब मिले.

आधी रात को अचानक हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव
आधी रात को अचानक हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 1:54 PM IST

आधी रात को अचानक हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव

वैशाली: रात के 1:00 बजे अचानक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवका काफिला वैशाली के हाजीपुर सदर अस्पताल में दाखिल हुआ. तब अस्पताल के सुरक्षा गार्ड सो रहे थे और डॉक्टरों की तैनाती जितनी होनी चाहिए थी उतनी नहीं थी. अस्पताल की व्यवस्था पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर की.

आधी रात को तेजस्वी पहुंचे सदर अस्पताल: इस दौरान दवा काउंटर भी बंद था. तेजस्वी यादव के सदर अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डिप्टी सीएस हरिप्रसाद अस्पताल पहुंचे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को हाजीपुर सदर अस्पताल का निरीक्षण करवाया.

सोए मिले गार्ड, डॉक्टर भी नदारद:इस दौरान उन्होंने गार्ड को सोया हुआ पाया. अस्पताल में तेजस्वी ने एक-एक वार्ड का घूम-घूमकर निरीक्षण किया और मरीजों से भी व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया. कमियां सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने कर्मचारियों, गार्ड और चिकित्सकों को फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने सीएस से डॉक्टर कम होने का कारण भी पूछा.

डिप्टी सीएस हरिप्रसाद से जानकारी लेते तेजस्वी यादव

'ग्राउंड रियलिटी का पता ग्राउंड में ही चलता है':सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ओटी के साथ ही बन रही नई बिल्डिंगों का भी डिप्टी सीएम ने निरीक्षण किया. इसके बाद तेजस्वी यादव गार्डन रूम गए. वहां का मुआयना करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्राउंड रियलिटी का पता ग्राउंड में ही आकर चलता है.

"हम लोग पॉलिसी बनाते हैं जो पैसा खर्च करते हैं क्या उसका सही से उपयोग किया जा रहा है या नहीं, देखने आए हैं. लोगों को इसका फायदा हो रहा है कि नहीं हो रहा है यह बहुत ही महत्वपूर्ण चीज हैं. आपको ग्राउंड रियलिटी तब तक पता नहीं चलेगा जब तक आप जाकर चीजों को जमीनी स्तर पर देखेंगे नहीं."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

'चीजें सुधरी हैं लेकिन और सुधार की जरूरत': उन्होंने आगे कहा कि यह हम लोगों की ड्यूटी है कि जनता की सेवा के लिए हम लोग जो काम करते हैं उसका सही इस्तेमाल किया जा रहा है कि नहीं उसपर भी नजर रखें. कई चीजें सुधरी हैं ऐसा नहीं है कि सुधरी नहीं है. लेकिन जिन चीजों में कमियां है उन कमियों को ढूंढ कर हम लोगों को पूरा करने की जरूरत है.

'कमी ढूंढने आए हैं'- तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि पटना में जो लोड है पेशेंट का वह कम रहे और सदर अस्पताल ऐसा बने ताकि जो पटना में इलाज हो वह यहां भी संभव हो पाए. डॉक्टर, इक्विपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर सब सुविधा सदर अस्पतालों में भी हम दे रहे हैं. लेकिन जब तक ईमानदारी से काम नहीं होगा कुछ नहीं हो सकता है. ईमानदारी से काम ना करें तो कहीं ना कहीं कमी नजर आती है और इसी कमी को ढूंढने हम लोग आए हैं.

इसे भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: SKMCH में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी पर भड़के तेजस्वी, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं.. करेंगे कार्रवाई

डिप्टी सीएम ने चनपटिया स्टार्टअप जोन का किया निरीक्षण, बोले- 'स्टार्टअप को और बढ़ावा देगी सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details