वैशाली:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेविश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले(world famous Sonpur fair) का रविवार काे विधिवत रूप से उद्घाटन किया. वहां मौजूद भीड़ ने तेजस्वी का जोरदार स्वागत किया. इशारों इशारों में भाजपा पर भी बोला हमला. कुछ लोग नफरत की राजनीति करते है, लेकिन मेला जोड़ने का काम करता है. ऐसे मेले का आयोजन और जगह भी होना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ कई विभागों में लाखों लोगों को जल्द मिलेगी नौकरी.यह मेला 7 दिसंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का किया उद्घाटन, मेले में 2136 स्टाल लगाए गए
दस लाख नौकरी के साथ रोजगार भी देंगे :जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही डिप्टी सीएम बने हैं. लिहाजा आप लोगों को साथ लेकर चलना है. फिर चाहे वह स्वर्ण हो दलित हो. महिला हो पुरुष हो पिछड़ा हो. सबको साथ लेकर चलना है. सबको आगे बढ़ना है. विधानसभा चुनाव में हमने कहा था कि दस लाख रोजगार देंगे. धन्यवाद देना चाहते है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का. जिन्होंने 15 अगस्त के दिन एलान कर दिया कि दस लाख नौकरी के साथ साथ दस लाख रोजगार भी देंगे. लोगों को नियुक्ती पत्र देना शुरू कर दिए है. स्वास्थ्य के साथ साथ कई विभाग है जिसमें वैकेंसी है
आप लोग विश्वास को बनाए रखियेगा:उन्होंने कहा कि कुछ लोग है जो सिर्फ जुमला बोलते है लेकिन हमलोगों को तो काम करना है. कहीं कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसपर कार्रवाई भी हो रही है. केवल पटना में ही औचक निरीक्षण नहीं होगा बल्कि बिहार के सभी जिले में औचक निरीक्षण होगा. आप लोगों ने विश्वास किया है उस विश्वास को बनाए रखियेगा.
भोजपुरी भाषा मे लोगों को सम्बोधित किया:भोजपुरी भाषा मे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा के लोग बहुत होशियार बा उ चिन्हत बा कि के बढ़िया बा और के खराब बा. अगर लालू जी स्वस्थ होते तो आज आपके बीच होते. आप सभी लोग लालू जी के लिए प्राथना कीजिए कि जल्दी ठीक हो जाए और आप लोगो के बीच आकर फिर से काम मे लग जाए. जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि मिलजुल कर रहिए और कोई अगर गड़बड़ कर रहा है तो प्रशासन को बताइए. मेले में बाहर से आने वाले लोगो का बढ़िया से स्वागत कीजिए.
मेला जोड़ने का काम करता है :उन्होंने कहा कि यह जेपी की धरती है मेरे पिता जी की कर्मभूमि रहा है लिहाजा यह हमारा घर है इसलिए इस मेले का जो गौरवशाली इतिहास रहा है उसे वापस लौटाने का प्रयास करेंगे. मेला का जो महत्व रहा है वह मुगलों के जमाने से है जहां लोग पशुओं की खरीद बिक्री करते हैं. ऐसे में सोच सकते हैं कि कितना बड़ा मेला है.मेला जोड़ने का काम करता है प्रेम का संदेश देने का काम करता है इसलिए ओर ऐसे मेले लगने चाहिए.
ये भी पढ़ें : सोनपुर मेले पर प्रतिबंध के बावजूद पापड़ी की डिमांड बरकरार.. लजीज स्वाद के दीवाने हैं लोग