वैशाली:बिहार के वैशाली में राजद विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav in Vaishali) ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की. इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि हमने राजद की नहीं बल्कि छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर की चादर पोशी की. बिहार में पीके की एंट्री पर उन्होंने कहा कि यहां पीके का नहीं लालू का एंट्री है. तेज प्रताप का यह बयान किसी फिल्मी डायलॉग की तरह है. उनके कहने का अंदाज भी बिल्कुल किसी स्टार की तरह ही नजर आया. मजार पर चादर पोशी के बाद वापसी के दौरान तेज प्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में लालू की एंट्री होगी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा के समर्थन में आया बॉलीवुड, 'सेकेंड लालू' के लिए गाना भी गाया
तेज प्रताप ने मजार पर मांगी दुआ:हाजीपुर के अंजानपीर चौक में पटना से छपरा जाने के क्रम में तेज प्रताप यादव रुके थे. यहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद तेज प्रताप अंजानपीर चौक पर स्थित मजार पर चादर पोशी करने गए. जहां उन्होंने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के रंग की चादर से चादर पोशी की. चादर पेशी के बाद तेज प्रताप ने मजार पर दुआ मांगी. इसके बाद वह बाहर आ गए. इस दौरान तेज प्रताप के समर्थक तेज प्रताप जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.