वैशालीःबिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tejpratpa Yadav) ने हाजीपुर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था को देखकर तेजप्रताप यादव सरकार पर भड़क उठे. साथ ही कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुका है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
तेजप्रताप ने अपने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, सीएस कार्यालय और अस्पताल परिसर का मुआयना किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था तो चौपट है ही, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ना स्ट्रेचर की व्यवस्था ठीक है, ना ही मरीजों को बेडशीट दिया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल गंदगी की जद में है.
इसे भी पढ़ेंः आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
बंद मिला सिविल सर्जन कार्यालय
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और प्रसव वार्ड के निरीक्षण के बाद तेजप्रताप सीएस कार्यालय की ओर बढ़े. लेकिन सिविल सर्जन के दफ्तर में ताला लटका पाया गया. इसे आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में अस्पताल से सिविल सर्जन का गायब रहना लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दिखाता है.