बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप की CM नीतीश को नसीहत- लालू फैमिली पर नहीं, जनता की समस्याओं पर करें फोकस - मॉब लिंचिंग

तेज प्रताप यादव ने कहा कि विपक्ष सरकार को सदन से लेकर सड़क तक लगातार घेर रहा है. लेकिन सरकार पूरी तरीके से गूंगी, बहरी और अंधी हो चुकी है. सरकार को बाढ़ के जमीनी हालात को देखना चाहिए.

महुआ में सीएम नीतीश पर हमला करते तेज प्रताप

By

Published : Jul 24, 2019, 12:28 PM IST

वैशाली:पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. तेज प्रताप ने नीतीश को बाढ़, चमकी बुखार और मॉब लिंचिंग पर घेरते हुए इससे निपटने की सलाह दी है. तेज प्रताप ने नसीहत देते हुए कहा कि इन जरूरी मुद्दे पर फोकस करें न कि लालू फैमिली पर.

अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में तेज प्रताप यादव

समस्याओं का नहीं हो पा रहा निदान
वैशाली स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे तेज प्रताप ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया. तेजप्रताप ने कहा कि सीएम को बताना चाहिए कि सूबे में बाढ़, चमकी बुखार और मॉब लिंचिंग में सैंकड़ो की मौत कैसे हो गई. पहले इन पर फोकस करें. ना की लालू फैमिली पर. सीएम नीतीश कुमार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है.

सीएम नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी सलाह

गूंगी, बहरी और अंधी हो चुकी है नीतीश सरकार
दरअसल तेज प्रताप यादव पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता की मौत के बाद श्राद्ध कार्यक्रम में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत की. सूबे में बाढ़, चमकी बुखार और मॉब लिंचिंग जैसे अहम मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि विपक्ष सरकार को सदन से लेकर सड़क तक लगातार घेर रहा है. लेकिन सरकार पूरी तरीके से गूंगी, बहरी और अंधी हो चुकी है. सरकार को बाढ़ के जमीनी हालात को देखना चाहिए. सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details