वैशाली: जिले में नए सेवा शर्त और नए वेतनमान के विरोध में नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को हाजीपुर बीआरसी भवन परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अर्थी जुलूस निकालकर सांकेतिक तौर पर अंतिम संस्कार किया है. इस दौरान शिक्षकों ने बताया की जो नीति बनाई गई है वह नीति शिक्षकों को धोखा देने वाली है, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.
वैशाली: शिक्षकों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम का निकाला अर्थी जुलूस - A procession was taken out of CM and Deputy CM
वैशाली जिले में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अर्थी जुलूस निकाला और सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए है
शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बता दें कि आज बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अर्थी जुलूस निकाला और सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए है. वहीं, नियोजित शिक्षकों की माने तो नए नियमावली दिखाकर शिक्षकों को सरकार लुभाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि जब तब तक हमारी 7 सूत्री मांगे नहीं मान ली जाती है, तब तक वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे और इस बार चुनाव में कोई भी शिक्षक वोट भी नहीं देगा.