वैशालीःबिहार के वैशाली में छात्राओं से छेड़खानी (molestation of girl students in vaishali) का मामला सामने आया है. मनचलों ने कोचिंग में घुसकर घटना को अंजाम दिया. शिक्षक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इस घटना के बाद से आक्रोशित छात्राओं ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. मामला वैशाली के जंदाहा का है. हद तो तब हुई जब पुलिस ने लड़कियों पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा कर आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद छात्राएं ने अपने अभिभावकों के साथ थाना पहुंच गई.
यह भी पढ़ेंःFiring In Muzaffarpur : पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान.. दो खोखा बरामद
20 के खिलाफ मामला दर्जःकोचिंग संचालक के बयान पर तीन नामजद सहित 20 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया गया. पुलिस को दिए बयान में कोचिंग संचालक ने बताया है कि वह अपने कोचिंग में पढ़ा रहा था. दूसरे कमरे में छात्राएं बैठकर क्लास शुरू होने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच आरोपी 20 लड़कों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी करने लगा. जोर जबरदस्ती कर छेड़खानी किया.
शिक्षक के साथ मारपीट कर आरोपी फरारः छात्राओं के चिल्लाने की आवाज पर कोचिंग संचालक व अन्य शिक्षक छात्राओं के कमरे में पहुंचे. लड़कियों को बचाने का प्रयास किया लेकिन कट्टा और चाकू से लैश आरोपी ने शिक्षकों पर हमला कर दिया. जिसमें एक शिक्षक का सिर फट गया. कोचिंग संचालक के साथ मारपीट कर सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने घायल शिक्षक और लड़कियों का बयान दर्ज किया है.
घटना के काफी देर बाद भी पुलिस के हाथ खालीः कोचिंग संस्था में घुसकर छात्राओं के साथ बदसलूकी अब तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सूत्रों की माने तो जिन मनचलों पर शिक्षक के साथ मारपीट और छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है वे सभी रसूखदार बताए जा रहे हैं. हलांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.