बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध संबंध में पागल पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर शव लेकर फरार, आरोपों से पुलिस भी सन्न - Vaishali Police Station

वैशाली में पत्नी की हत्या कर का शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी पति भी गायब हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 5:05 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में एक महिला की हत्या (Woman Murdered In Vaishali) कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या का आरोप महिला के पति पर परिजनों ने लगाया है. वारदात के बाद से आरोपी पति फरार हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है. पत्नी नीलू देवी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या को अंजाम दिया गया है. मामला जिले के जिले का वैशाली थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव (Vaishali Police Station) की है.

ये भी पढ़ें- गुठनी में दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को किया गायब

"यहां पर स्थानीय लोगों ने बताया है कि महिला नीलू की हत्या कर दी गई है. इसके पीछे कारण बता रहा हैं कि प्रेम प्रसंग के कारण हत्या को अंजाम दिया गया. शव बरामद नहीं हुआ है. शव को लेकर वो चला गया है. घर के लोग फरार हैं."- धर्मेंद्र कुमार, एएसआई वैशाली थाना.


"हम लोगों को बोल रहा है कि डॉक्टर के यहां गए हैं. हाजीपुर-लालगंज गए हैं. फिर किसी ने बताया कि 2:00 बजे रात को गाड़ी में लेकर फरार हो गया है. यहां पर लड़का का किसी अन्य महिला के साथ चक्कर चल रहा था. लेकिन हम लोगों को यह नहीं पता था कि जान से मार देगा"- नीलम देवी, विवाहिता की चाची.

मौके पर पहुंचे परिजनःघटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और नीलू देवी के शव की तलाश में जुट गये. मौके पर न तो नीलू देवी का शव मिला न ही उनका पति प्रमोद. हालांकि महिला के तीनों बच्चे घर पर ही थे, जिसे छोड़कर पति फरार बताये जा रहे हैं.

नौ साल पहले हुई थी शादीः लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव के सुनील सिंह की बेटी नीलू की शादी वैशाली थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी प्रमोद के साथ लगभग नौ साल पहले हुई थी. विवाहिता नीलू के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रमोद को तीन बच्चे है. बावजूद इसके उसका गांव की ही एक लड़की के साथ अवैध संबंध हो गया था, जिस कारण प्रमोद नीलू के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करता था.

पहले तबीयत बिगड़ने की मिली थी खबरःशनिवार देर रात अचानक परिजनों को पता चला कि नीलू की तबियत खराब है. परिजन कुछ करते इससे पहले सुबह में उनके एक रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. पहले तो गांव वालों को पता चला कि नीलू ने पंखा से फंदा लगाकर खुदकुशी की है, लेकिन जब परिजन अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव भी गायब था और आरोपी पति भी फरार हैं.

ये भी पढ़ें- बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details