वैशाली: लद्दाख के गलवन घाटी में 15 जून को शहीद हुए जय किशोर सिंह के परिजनों से मिलने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वैशाली जिले के जंदाहा के चक फतेह गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद जय सिंह के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से 36 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
शहीद जय किशोर सिंह के परिजन से मिले सुशील मोदी, 36 लाख रुपये का सौंपा चेक - भारत चीन में झड़प
सुशील कुमार मोदी ने वैशाली के शहीद जवान जय किशोर सिंह के परिजनों को 36 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले को इतिहास याद रखता है.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शहीद जय किशोर सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने शहीद के एक भाई को बिहार सरकार में क्लर्क की नौकरी देने की बाद कही. उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले को इतिहास याद रखता है.
भारत-चीन सीमा परहुए थे शहीद
बता दें कि बीते दिनों में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर गलवन घाटी में हुए झड़प में बिहार के पांच सैनिकों ने भी अपनी शहादत दी थी. 5 शहीद सैनिकों में पटना के हवलदार सुनील कुमार, भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, वैशाली के सिपाही जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार और सहरसा के सिपाही कुंदन कुमार शामिल हैं.