हाजीपुर हत्याकांड में परिजनों से मुलाकात करते सुशील मोदी वैशालीःबिहार में अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है. उसे जेल जाने का भी डर नहीं है. क्योंकि उसे पता है कि मुकदमा नहीं चलेगा. साल दो साल में वह बाहर आ जाएगा. उक्त बातें बिहार के हाजीपुर में सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने कही. वे हाजीपुर हत्याकांड मामले में परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा. कहा कि पुलिस शराब पकड़ने में लगी है और अपराधी हत्या करने में लगे हैं. सरकार को सलाह देते हुए कहा कि एक्साइज में अधिकारियों को बढ़ाइए और पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर के लिए छोड़ दीजिए.
यह भी पढ़ेंःतस्करों की जुबानी सुनिए किस तरह बिहार में होता है 'शराब का खेल', 70 में खरीदता है.. 100 में बेचता है
दो लोगों को किया गया गिरफ्तारःहाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर में अजय तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. वैशाली एसपी मनीष से फोन पर बात कर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरीके से दुकान में घुसकर 8 गोली मारी गई है. इससे स्पष्ट है कि अपराधी मारने की नियत से ही आए थे. सीसीटीवी कैमरा में सारी चीजें दर्ज है. एसपी से भी बात हुई है बताया है कि 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
10 साल पूर्व पिता की भी हत्या हुईःइस मामले में पूरी गहराई के साथ जांच होनी चाहिए. क्योंकि 10 साल पहले भी अजय तिवारी के पिता की भी हत्या हुई थी. सुशील मोदी ने परिवार के लोगों के लिए सुरक्षा की मांग की. कहा कि यहां पूरा परिवार दहशत में है. एसपी ने बताया कि 2 सिक्योरिटी गार्ड दिया गया है, लेकिन दो से काम नहीं चलेगा. सुशील मोदी ने कहा कि अपराध बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है कि पुलिस प्रशासन शराबबंदी में लगा है. शराबबंदी जो है वह जरिया है. पुलिस प्रशासन का एक ही काम है कि मुंह में लगा कर सूंघो, पकड़कर जेल भेजो, फाइन करो और जो अवैध व्यापार हो रहा है उसको प्रोत्साहित करो.
"जिस तरीके से दुकान में घुसकर 8 गोली मारी गई है. इससे स्पष्ट है कि अपराधी मारने की नियत से ही आए थे. मामले में एसपी से भी बात हुई है. 2 लोगों गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. अपराधी का मन इतना बढ़ा हुआ है कि उसको जेल जाने से भी कोई डर नहीं है. यहां पूरा परिवार दहशत में है. सुरक्षा के लिए 2 सिक्योरिटी गार्ड दिया गया है लेकिन दो से काम नहीं चलेगा. पूरा पुलिस शराबबंदी में लगा है."-सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
अजय को 8 गोली मारी गईः बता दें कि बीते शनिवार को अजय तिवारी की हत्या (murder of businessman in hajipur) कर दी गई थी. इस दौरान दो की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ 8 गोलियां मारी थी. जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लाइजनर को गिरफ्तार किया है. जबकि सूटर की तलाश अब भी पुलिस कर रही है.वहीं इसी बीच राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने परिजनों से मुलाकात कर एसपी से कार्रवाई की मांग की.