बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर DAO के हाजीपुर आवास पर निगरानी की छापेमारी, मुंबई में फ्लैट के मिले कागजात

बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के हाजीपुर आवास पर (Raid on Buxar DAO residence) शनिवार को निगरानी की छापेमारी चल रही. वैशाली, सारण और मुंबई में फ्लैट के कागजात मिले. 90 लाख से अधिक आय से संपत्ति के मामले का पता चला है.

निगरानी की छापेमारी
निगरानी की छापेमारी

By

Published : Nov 26, 2022, 3:59 PM IST

वैशाली: वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अद्दलबारी में बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार (Buxar DAO Manoj Kumar) के आवास पर पटना निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि बक्सर और हाजीपुर में छापेमारी की जा रही है. बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. जिसके आधार पर निगरानी की टीम मनोज कुमार के आवास पर छापेमारी करने पहुंची है.

मुंबई में फ्लैट के कागजातः मनोज कुमार के आवास से सारण, मुंबई व वैशाली में जमीन के कागजात मिले हैं. इसके अलावा सोने चांदी के गहने बरामद किए गए हैं. निगरानी की टीम की छापेमारी जारी है. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी के डीएसपी नीलाब कृष्ण ने बताया कि बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी के ऊपर निगरानी में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. इसके आधार पर वारंट लेकर तलाशी ली जा रही है.

दो जगहों पर छापेमारीः शुरुआती जांच में जमीन में निवेश के दस्तावेज मिले हैं. मुंबई में फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं. उसके अलावा सोने चांदी के जेवरात मिले हैं जिनका वैल्यूएशन किया जा रहा है. हाजीपुर, सारण और मुंबई में फ्लैट के दस्तावेज के प्रमाण मिले हैं. आय से अधिक 90 लाख से ऊपर का मामला बन रहा है. बक्सर और हाजीपुर पर छापेमारी चल रही है.

"बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर निगरानी में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. शुरुआती जांच में मुंबई में फ्लैट खरीदे जाने के दस्तावेज मिले हैं. उसके अलावा सोने चांदी के जेवरात मिले हैं जिनका वैल्यूएशन किया जा रहा है"- नीलाब कृष्ण पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी पटना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details