बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूक्रेन से लौटे छात्र ने कहा- पाकिस्तानी छात्र भी भारतीय तिरंगा लेकर बचा रहे अपनी जान - Students Stranded In Ukraine Saving Lives Through Indian Flags

यूक्रेन मे फंसे (Students Stranded In Ukraine) भारतीय ही नहीं पाकिस्तानी छात्रों के सुरक्षित वतन वापसी में तिरंगा झंडा सहारा बन रहा है. भारत वापस लौटे वैशाली के अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि कैसे तिरंगे के सहारे यूक्रेन से पड़ोसी देशों के बॉर्डर तक का सुरक्षित सफर तय किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पावर ऑफ इंडियन फ्लैग
पावर ऑफ इंडियन फ्लैग

By

Published : Mar 3, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 8:47 AM IST

वैशालीःयूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) धीरे-धीरे गंभीर होते जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन से सुरक्षित पड़ोसी मुल्कों के बार्डर तक पहुंचने में भारतीय तिरंगा भारतीय मूल के ही नहीं पाकिस्तानी छात्रों के लिए भी ढाल बन रहा है. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा.. यूक्रेन संकट के दौरान भी सच साबित हो रहा है. यूक्रेन से बिहार के वैशाली लौटे भारतीय छात्र अभिषेक कुमार सिंह ने ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- तिरंगे की ताकत: बोले बिहार लौटे तुषार- तिरंगा झंडा देख रूस-यूक्रेन की सेना ने दिया रास्ता

पावर ऑफ इंडियन फ्लैग

तिरंगा लगे वाहनों की नहीं होती है जांचः यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्र अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन से बाहर निकलकर पड़ोसी मुल्कों के सीमा तक सुरक्षित पहुंचना चुनौती बनी हुई है. भारतीय छात्रों के लिए यूक्रेन से बाहर निकलने में पहले दिन से ढाल बनकर उभरा है. भारतीय झंडे लगे वाहनों को या छात्रों के दलों को बेरोक-टोक आगे बढ़ने दिया जा रहा है. यूक्रेन ही नहीं रूसी सेना के जवान कहीं भारतीय छााओं को नहीं रोकते हैं. न ही उनके वाहनों की जांच-पड़ताल करते हैं. इस कारण बड़े आसानी से भारतीय दल रोमानिया, पोलैंड सहित अन्य बॉर्डर पर पहुंच जाते थे.

गैर भारतीय झंडे लगे वाहन पर होती है सख्तीः अभिषेक कुमार सिंह ने आगे बताया कि भारत छोड़ अन्य देश के झंडे लगे वाहनों की तलाशी ली जाती है. साथ ही वाहन पर सवार नागरिकों की एक-एक कर पासपोर्ट की जांच सघनता से की जाती है. यही नहीं उनके वाहनों को कई जगहों पर बेवजह रोका जाता है. कई वाहनों को यूक्रेन में अलग-अलग जगहों पर बने चेक पोस्टों पर रोका जाता है. इसमें उनका काफी समय बर्बाद होता है.

पाकिस्तानी छात्र भी ले रहे हैं भारतीय तिरंगे का सहाराः वैशाली निवासी यूक्रेन से लौटे अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि भारत के घोर विरोधी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के यूक्रेन में फंसे छात्र और अन्य लोग भी पाकिस्तानी झंडे को छोड़कर तिरंगा का सहारा ले रहे हैं. पाकिस्तानी मूल के लोग यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए अपनी गाड़ियों पर तिरंगा झंडा लगा रहे हैं.

पाकिस्तानी छात्रों ने तिरंगे के साथ तस्वीर की शेयरःअभिषेक कुमार सिंह ने दावा किया कि पाकिस्तानी छात्रों ने अपनी जान बचाने के लिए तिरंगे के साथ सम्मानपूर्वक तस्वीर शेयर कर भारत के प्रति अहसान जताया. अभिषेक ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि ये तस्वीर उन पाकिस्तानी छात्रों की है जिन्होंने तिरंगे के सहारे बॉर्डर तक का सुरक्षित सफर तय किया है.

5 वर्षों से यूक्रेन में रह रहे थे अभिषेकःअभिषेक 5 साल से यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. अभिषेक का दावा है कि समय रहते भारतीय दूतावास की ओर से सचेत कर दिया था. जिसके बाद वह अपने घर हाजीपुर के दिग्गी स्थित बसंत विहार कॉलोनी लौट आए हैं. अभिषेक ने आगे बताया कि भारतीय तिरंगे का झंडा का डंका हर जहग बज रहा है. यूक्रेन नहीं उसके पड़ोसी मुल्क के लोग भी हमारे तिरंगे को काफी सम्मान देते हैं. इस बात से बेहद प्राउड हो रहा है. अभिषेक ने आगे कहा कि हम दुनिया के किसी कोने में कैसी भी परिस्थिति में फंसे हो इंडियन फ्लैग हमारे लिए सेफ्टी की गारंटी है.

ये भी पढ़ें- भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को वाहनों पर तिरंगा लगाकर निकलने की दी सलाह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 3, 2022, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details