वैशाली: बिहार के वैशाली में स्कूल का मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal Of School) करने से कई छात्र बीमार हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. कई बीमार बच्चों को जिसके बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं बीमार हो गई है जिसमें से पांच बच्चों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. कुछ और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिससे बीमार बच्चों की संख्या बढ़ सकती है.
ये भी पढे़ं-भागलपुर में मिड-डे-मील खाने के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
स्कूल का मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार : बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार हुए है. घटना सहदेई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोई मठ की है. जहां मध्यान्ह भोजन का खाना खाने से करीब 1 दर्जन से अधिक छात्र और छात्रा फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई जिनहें तुरंत PHC में भर्ती करवाया गया. बीमार छात्रों का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.
दर्जनों छात्रो को हुआ फूड पॉइजनिंग :मिली जानकारी के अनुसार एनजीओ के माध्यम से 2 से 3 दिनों से मध्यान्ह भोजन का विद्यालय में खाना परोसा जा रहा है. इस विषय में बीमार छात्रा कोमल कुमारी ने कहा कि- "सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल का मिड डे मील खाया था. पेट में बहुत दर्द कर रहा है. स्कूल में दाल चावल और सब्जी खाए थे. विद्यालय में अलग से खाना बन कर आता है. 2 दिनों से खाना अलग से बनकर आ रहा है. मैं खाना खाते ही बीमार हो गई."