वैशालीःपरीक्षा नहीं लिए जाने को लेकर भगवानपुर प्रखंड के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय (Laxmi Narayan Mahavidyalaya) के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर हंगामा (Students ruckus in vaishali) किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन उनके करियर से खेल रहा है. 2 साल हो जाने के बाद भी किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं हुआ है. जबकि हर 6 महीने पर एक परीक्षा होनी चाहिए. नाराज छात्रों ने कॉलेज के तमाम कार्यों को पूरी तरह ठप कर दिया.
ये भी पढ़ेंःटीईटी उतीर्ण छात्रों ने की नियुक्ति पत्र की मांग, धरना पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी
कॉलेज में कामकाज ठप कराने के बाद छात्र वीसी को बुलाने की मांग करने लगे. मौके पर मौजूद आईटी के छात्र ऋतिक राज ने बताया कि एग्जाम का कोई भी डेट नहीं दिया जा रहा है. जब भी प्रिंसिपल मैडम से पूछते हैं वह कोई ना कोई बहाना बनाकर झूठ बोल कर टाल देती हैं. जबकि 2019 से 2022 के सेशन में हम लोगों का एडमिशन है.