बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेलंगाना के छात्र की मौत के बाद NIPER की लापरवाही आई सामने, लगे कई गंभीर आरोप - नाईपर में छात्र की मौत

छात्रों ने संस्थान पर आरोप लगाया कि यहां रहने-खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं है. चोरों तरफ गंदगी का अंबार है. छात्र यहां लगातार बीमार पड़ रहे हैं.

vaishali
vaishali

By

Published : Dec 23, 2019, 9:34 AM IST

वैशालीः जिले के हाजीपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर) के छात्र का इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्र हैदराबाद का रहने वाला था. जो कि संस्थान में एम फार्मा कोर्स के प्रथम वर्ष का छात्र था. साथी की मौत से संस्थान के अन्य छात्रों में काफी आक्रोश है. छात्रों ने संस्थान पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

अचानक बिगड़ी थी तबीयत
बताया जा रहा है कि मोहम्मद खलील मेहताब की अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद हॉस्टल के वार्डन ने छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्र की स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. फिर संस्थान के अन्य छात्र उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर CM पहुंचे वैशाली

संस्थान पर लापरवाही का आरोप
छात्रों ने संस्थान पर आरोप लगाया कि यहां रहने-खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं है. चोरों तरफ गंदगी का अंबार है. छात्र यहां लगातार बीमार पड़ रहे हैं. लेकिन संस्थान का इस पर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग यहां सुरक्षित नहीं हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर एस कुमार भी संस्थान पहुंचे और वहां के गार्ड और छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की.

पेश है रिपोर्ट

डेंगू से पीड़ित था छात्र
बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हाजीपुर के छात्र मोहम्मद खलील को कुछ दिनों पहले डेंगू और चिकनगुनिया हुआ था, जिसके बाद वह अपने घर चला गया था. स्वस्थ होने के बाद हाल ही में उसने दोबारा कॉलेज ज्वाइन किया था. वहीं, पीएमसीएच प्रबंधन ने पोस्टमॉर्टम कर पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजन उसके शरीर को लेकर हवाई जहाज के माध्यम से पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details